स्थल नियम
प्रोज.कॉम का उपयोग करने के लिए नियम
निम्नलिखित नियम प्रोज.कॉम के अनुवादक कार्यस्थल में खुशनुमा, परिणामोन्मुखी वातावरण को विस्तार देने और उसकी रक्षा करने के लिए बनाए गए हैं। इस स्थल का उपयोग करके आप इन नियमों से, और इनका पालन करने के प्रति, अपनी सहमति जताते हैं।
श्रेणी
स्थल नियम
1 |
प्रोज.कॉम एक भाषा कार्यस्थल है।
यह स्थल भाषा के पेशेवरों या भाषा के पेशेवरों की आवश्यकता रखनेवाले लोगों के लिए एक पेशेवरीय संसाधन के रूप में उपलब्ध कराई गई है। सिद्धांत के तौर पर, ऐसे पोस्ट जिनका अनुवाद, दुभाषिए के काम या अन्य भाषाई मुद्दों अथवा इनसे जुड़े व्यवसायों से कोई संबंध न हो, अनुमत नहीं हैं। [ इसके अपवाद के बारे में जानकारी के लिएइस स्थल के दायरे की परिभाषा देखें।] |
2 |
एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना, पेशेवरीयता और न्यायपूर्ण व्यवहार की हर वक्त अपेक्षा रखी जाती है।
साइट के उपयोगकर्ताओं से यह अपेक्षा रखी जाती है कि वे एक-दूसरे के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करेंगे, चाहे वे सार्वजनिक पोस्टिंग कर रहे हों या व्यक्तिगत रूप से संपर्क साध रहे हों और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सद्भावना के साथ एक-दूसरे से व्यवहार करें। किसी को भी किसी भी रूप में परेशान करने या उन पर आक्षेप करने, या किसी को स्थल के उपयोग से रोकने जैसे कृत्यों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। KudoZ, निर्देशिका या अन्य अनुभागों में अनुचित लाभ उठाने के कार्य, चाहे वे व्यक्तिगत रूप से किए गए हों अथवा समूहों में, बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। |
3 |
विज्ञापन निषिद्ध हैं।
ProZ.com के कुछ निर्धारित क्षेत्रों में पैसे चुकाकर विज्ञापन देने की व्यवस्था है। अनधिकृत रूप से व्यावसायिक पेशकश करना, चाहे वे मंच के जरिए किए जाए जा आत्म-परिचय से भेजे गए संदेशों से या अन्य रीतियों से, निषिद्ध है। ProZ.com के जैसी सेवाएं प्रदान करनेवाले अन्य साइटों की चर्चा निषिद्ध है, क्योंकि पहले इसका बहुत दुरुपयोग हुआ है। |
4 |
निंदात्मक भाषा निषिद्ध है।
|
5 |
बड़े अक्षरों का अनुचित प्रयोग न करें।
यदि अंग्रेजी के बड़े अक्षर (अपरकेस) का उपयोग जरूरी न हो, तो छोटे अक्षरों (लोवरकेस) का ही उपयोग करें। पूरे पोस्टिंग को बड़े अक्षरों में रखना गुस्से में आकर चिल्लाने के तुल्य है। |
6 |
जालसाजी और फरेब निषिद्ध हैं।
अपना नाम दिए बगैर प्रोज.कॉम का उपयोग करना संभव है। लेकिन, दूसरों की अस्मिता की चोरी, दूसरों की पहचन का दुरुपयोग या इस प्रकार की अन्य धोखाधड़ियों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। |
7 |
एक व्यक्ति के लिए एक आत्म-परिचय की अनुमति है।
प्रतिबंधों से बचने के लिए या अन्य लाभ उठाने के लिए नकली आत्म-परिचय बनाना निषिद्ध है। (लेकिन अपने लिए एक आत्म-परिचय और अपने पंजीकृत व्यवसाय के लिए दूसरा आत्म-परिचय रखना अनुचित नहीं है।) |
8 |
मध्यस्थों या साइट कर्मचारियों द्वारा की गयी प्रशासनिक कार्रवाइयों पर चर्चा केवल साइट की ऑनलाइन समर्थन प्रणालीके माध्यम से ही की जानी चाहिये।
प्रशासनिक कार्रवाइयों में मंचों तथा KudoZ में नियमों को लागू किया जाना, दूसरों के अधिकार या पोस्टिंग पर चेतावनी या प्रतिबंध, विषय संबंधी पंक्तियों में संपादकीय समायोजन, कुछ मंचों की कड़ियों , होम पेज पर प्रस्तुत किये जाने वाले विषयों का चयन पर रोक आदि शामिल है। अतिरिक्त जानकारी के लिये इस FAQको देखें। |
उपर्युक्त नियमों का पालन इस स्थल तक पहुँच पाने और इसका उपयोग करने के लिए एक आवश्यक शर्त है।
प्रवर्तनइस स्थल के कर्मचारी और मध्यस्थ उपर्युक्त नियमों के प्रवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कोई भी कदम उठा सकते हैं:
* स्थल के उपयोगकर्ताओं का विशिष्ट नियमों के प्रति ध्यान आकर्षित करना
* किसी नियम का उल्लंघन करने वाली पोस्टिंग को अनुमोदित नहीं करना (या उन्हें हटाना/छिपाना)
* जब कोई उपयोगकर्ता कुछ प्रकार के कार्य करें, तो उसे नियमों से संबंधित संदेश दिखाना
* नियमों का उल्लंघन करते हुए इस स्थल की जिन विशेषताओं का उपयोग किया गया हो, उन विशेषताओं तक पहुँच को अस्स्थायी या स्थायी रूप से रोकना
*प्रोफाइल या सदस्यता को समाप्त करना (केवल कर्मचारी)
मध्यस्थ और कर्मी-दल के सदस्यों को ठीक अन्य सदस्यों की भांति स्थल के नियमों के अनुसार कार्य करना होगा, और वे इन नियमों के द्वारा रक्षित हैं।
प्रोफाइल या सदस्यता की समाप्ति
उन विरल मामलों में जब नियमों का बहुत ही गंभीर उल्लंघन हुआ हो, प्रोज.कॉम के कर्मी-दल के सदस्य तुरंत प्रभाव से प्रोफाइल (और सदस्यता) को समाप्त कर सकते हैं। अधिकांश मामलों में प्रोज.कॉम समाप्ति से पहले "पीला कार्ड/लाल कार्ड" दिखाने की फुटबोल/सोकर जैसी नीति अपनाता है।
पीले और लाल कार्ड केवल कर्मी दल के सदस्यों को दिखाई देते हैं। नियमों को उनकी संख्या द्वारा निर्दिष्ट किया जाता और कार्ड के दिनांक को दस्तावेजित किया जाता है। "पीला कार्ड" या "लाल कार्ड" शब्दों का स्पष्ट उल्लेख रहता है; यदि कोई ईमेल भेजे जाएँ, तो ये शब्द उसके विषय में रहते हैं।
जिस उपयोगकर्ता को पीला कार्ड दिखाया गया हो, वह स्थल का उपयोग करता रह सकता है (कभी-कभी कुछ प्रतिबंधों के साथ), पर वह नजर में आ गया है और यदि वह फिर से किसी नियम का उल्लंघन करे, तो उसे स्थल से निकाला जा सकता है। जिस व्यक्ति की प्रोफाइल को समाप्त किया गया हो, उसे दुबारा ProZ.com में शामिल नहीं किया जाएगा।
स्पष्टीकरण
उपर्युक्त में से किसी भी नियम या उसके प्रवर्तन के बारे में स्पष्टीकरण के लिए कृपया सहायता-अनुरोध जमा करें।