स्थल नियम

प्रोज.कॉम का उपयोग करने के लिए नियम

निम्नलिखित नियम प्रोज.कॉम के अनुवादक कार्यस्थल में खुशनुमा, परिणामोन्मुखी वातावरण को विस्तार देने और उसकी रक्षा करने के लिए बनाए गए हैं। इस स्थल का उपयोग करके आप इन नियमों से, और इनका पालन करने के प्रति, अपनी सहमति जताते हैं।


स्थल नियम

1.1 "सहायता" तथा शब्दावली निर्माण KudoZ क्रमशः मात्र पद संबंधी सहायता तथा शब्दावली निर्माण के लिए है।
पदों को लेकर मदद मांगने तथा देने के अलावा इस मंच का उपयोग विज्ञापन करने, चर्चा करने या अन्य उद्देश्यों के लिए निषिद्ध है।
1.2 कुडोस का दायरा भाषा तक सीमित है।
कुडोस से संबंधित सभी पोस्टिंग पदों के दायरे तक सीमित होने चाहिए। कुडोस में या अन्यत्र निजी प्रकार की टिप्पणियां वर्जित हैं।
1.3 पाठ बक्सों का उपयोग उनके मूल उद्देश्यों के लिए ही हो सकता है।
उदाहरण के लिये:
  • "चर्चा प्रविष्टियां" बक्से के उपयोग से आप प्रश्न पर जानकारी के अतिरिक्त विनिमय तथा भाषाई चर्चाओं को रख सकते हैं। GBK में यह उन उपयोगकर्ताओं को सहभागिता की अनुमति प्रदान करता है जो उत्तर देने के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं।
  • उत्तरकर्ता के स्पष्टीकरण बक्से का उपयोग करके उत्तरकर्ता अपने उत्तर के लिए स्पष्टीकरण दे सकता है।
  • वेब संदर्भ बक्सों में ऐसे संसाधनों (लिंक) की जानकारी दी जा सकती है जो प्रश्नकर्ता और अन्यों को उत्तर की पुष्टि करने में मदद कर सके।
  • संदर्भ बक्सों में ऐसे संदर्भ संसाधनों की जानकारी दी जा सकती है जो प्रश्नकर्ता के लिये उपयोगी हो सकते हैं लेकिन जिनको उत्तर के रूप में प्रदान नहीं किया जा सकता है तथा उनकी ग्रेडिंग नहीं की जा सकती है।
प्रपत्र के इन क्षेत्रों का ऊपर वर्णित उद्देश्यों के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग वर्जित है। उदाहरण के लिए, 'मैंने 3 साल तक चिकित्साशास्त्र का अध्ययन किया है' स्पष्टीकरण बक्से में आना चाहिए, न कि संदर्भ बक्से में।
1.4 शब्दसूची के प्रारूप को बनाए रखें।
प्रारूपिक शब्दावलियां KudoZ के प्रश्न-उत्तर युग्मों से स्वतः ही निर्मित हो जाती है। इस कारण से, पदों के लिए दिए गए बक्सों में, स्रोत पद पोस्ट करते समय या उत्तर का प्रस्ताव करते समय, "नीचे देखिए" "इस संदर्भ में" आदि जैसे पद नहीं आने चाहिए। प्रश्न-चिह्न, उद्धरण चिह्न, बड़े अक्षरों (कैपिटल अक्षरों) का अनावश्यक प्रयोग और अन्य ऐसी चीजें जो शब्दकोषों में नहीं दिखाई दें, दर्ज नहीं की जानी चाहिए। शब्दावली निर्माण KudoZ के लिये दर्ज किये गये अनुवादों में अनूदित पद, एक परिभाषा और कम से कम उपयोग का एक उदाहरण (सभी संबंधित लक्ष्य भाषा में) अवश्य शामिल होना चाहिये।
1.5 KudoZ पोस्टिंग में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिये कि किसी गोपनीय जानकारी का खुलासा न हो।
अधिकांश मामलों में किसी KudoZ पोस्टिंग में किसी क्लाइंट के नाम का खुलासा नहीं किया जाना चाहिये। इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिये कि कोई शब्द या संदर्भ अपनी प्रकृति से किसी गोपनीय सूचना का खुलासा न कर रहा हो।

उपर्युक्त नियमों का पालन इस स्थल तक पहुँच पाने और इसका उपयोग करने के लिए एक आवश्यक शर्त है।

प्रवर्तन

इस स्थल के कर्मचारी और मध्यस्थ उपर्युक्त नियमों के प्रवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कोई भी कदम उठा सकते हैं:
* स्थल के उपयोगकर्ताओं का विशिष्ट नियमों के प्रति ध्यान आकर्षित करना
* किसी नियम का उल्लंघन करने वाली पोस्टिंग को अनुमोदित नहीं करना (या उन्हें हटाना/छिपाना)
* जब कोई उपयोगकर्ता कुछ प्रकार के कार्य करें, तो उसे नियमों से संबंधित संदेश दिखाना
* नियमों का उल्लंघन करते हुए इस स्थल की जिन विशेषताओं का उपयोग किया गया हो, उन विशेषताओं तक पहुँच को अस्स्थायी या स्थायी रूप से रोकना
*प्रोफाइल या सदस्यता को समाप्त करना (केवल कर्मचारी)

मध्यस्थ और कर्मी-दल के सदस्यों को ठीक अन्य सदस्यों की भांति स्थल के नियमों के अनुसार कार्य करना होगा, और वे इन नियमों के द्वारा रक्षित हैं।

प्रोफाइल या सदस्यता की समाप्ति

उन विरल मामलों में जब नियमों का बहुत ही गंभीर उल्लंघन हुआ हो, प्रोज.कॉम के कर्मी-दल के सदस्य तुरंत प्रभाव से प्रोफाइल (और सदस्यता) को समाप्त कर सकते हैं। अधिकांश मामलों में प्रोज.कॉम समाप्ति से पहले "पीला कार्ड/लाल कार्ड" दिखाने की फुटबोल/सोकर जैसी नीति अपनाता है।

पीले और लाल कार्ड केवल कर्मी दल के सदस्यों को दिखाई देते हैं। नियमों को उनकी संख्या द्वारा निर्दिष्ट किया जाता और कार्ड के दिनांक को दस्तावेजित किया जाता है। "पीला कार्ड" या "लाल कार्ड" शब्दों का स्पष्ट उल्लेख रहता है; यदि कोई ईमेल भेजे जाएँ, तो ये शब्द उसके विषय में रहते हैं।

जिस उपयोगकर्ता को पीला कार्ड दिखाया गया हो, वह स्थल का उपयोग करता रह सकता है (कभी-कभी कुछ प्रतिबंधों के साथ), पर वह नजर में आ गया है और यदि वह फिर से किसी नियम का उल्लंघन करे, तो उसे स्थल से निकाला जा सकता है। जिस व्यक्ति की प्रोफाइल को समाप्त किया गया हो, उसे दुबारा ProZ.com में शामिल नहीं किया जाएगा।

स्पष्टीकरण

उपर्युक्त में से किसी भी नियम या उसके प्रवर्तन के बारे में स्पष्टीकरण के लिए कृपया सहायता-अनुरोध जमा करें।

Request help


Site Documentation


The member services and support team
Jared

Jared

Lucia

Lucia

Helen

Helen

Yana

Yana

Karen

Karen

Evelio

Evelio

Hayjor Roca

Hayjor Roca

Andrea

Andrea

Naiara Solano

Naiara Solano

Joseph Oyange

Joseph Oyange

Isabella Capuselli

Isabella Capuselli

Saint Machiste

Saint Machiste

Valentin Zaninelli

Valentin Zaninelli

Laura Rucci

Laura Rucci

Erika Melchor

Erika Melchor

Charlotte Gathoni

Charlotte Gathoni

Agostina Menghini

Agostina Menghini

Tanya Quintery

Tanya Quintery

Benedict Ouma

Benedict Ouma

Ana Moirano

Ana Moirano

Isabel Thomson

Isabel Thomson

All of ProZ.com
  • All of ProZ.com
  • पद खोज
  • नौकरियाँ
  • मंच
  • Multiple search