स्थल नियम
प्रोज.कॉम का उपयोग करने के लिए नियम
निम्नलिखित नियम प्रोज.कॉम के अनुवादक कार्यस्थल में खुशनुमा, परिणामोन्मुखी वातावरण को विस्तार देने और उसकी रक्षा करने के लिए बनाए गए हैं। इस स्थल का उपयोग करके आप इन नियमों से, और इनका पालन करने के प्रति, अपनी सहमति जताते हैं।
श्रेणी
स्थल नियम
2.1 |
नौकरी पोस्टिंगों का जवाब देते समय केवल नौकरी में अपनी रुचि का उल्लेख होना चाहिए।
जब नौकरी पूरा करने का कोई इरदा न हो, तब नौकरी पोस्ट करनेवालों से संपर्क साधकर (बोली प्रपत्र के जरिए या सीधे) टीका-टिप्पणी करना निषिद्ध है। |
2.2 |
नौकरी पोस्ट करनेवाले व्यक्ति ने उससे संपर्क करने के लिए जो विकल्प चुना हो, उसका ही उपयोग करके उससे संपर्क करना चाहिए।
जब नौकरी पोस्ट करनेवालों ने प्रोज.कॉम की बोली प्रणाली से या अन्य रीति से उनसे संपर्क साधने को कहा हो, तब उनसे सीधे संपर्क नहीं करना चाहिए। यदि नौकरी पोस्ट करनेवालों की पसंदों की बारबार अवहेलना की जाए, तो बोली लगाने का अधिकार छिन सकता है। |
उपर्युक्त नियमों का पालन इस स्थल तक पहुँच पाने और इसका उपयोग करने के लिए एक आवश्यक शर्त है।
प्रवर्तनइस स्थल के कर्मचारी और मध्यस्थ उपर्युक्त नियमों के प्रवर्तन के लिए निम्नलिखित में से कोई भी कदम उठा सकते हैं:
* स्थल के उपयोगकर्ताओं का विशिष्ट नियमों के प्रति ध्यान आकर्षित करना
* किसी नियम का उल्लंघन करने वाली पोस्टिंग को अनुमोदित नहीं करना (या उन्हें हटाना/छिपाना)
* जब कोई उपयोगकर्ता कुछ प्रकार के कार्य करें, तो उसे नियमों से संबंधित संदेश दिखाना
* नियमों का उल्लंघन करते हुए इस स्थल की जिन विशेषताओं का उपयोग किया गया हो, उन विशेषताओं तक पहुँच को अस्स्थायी या स्थायी रूप से रोकना
*प्रोफाइल या सदस्यता को समाप्त करना (केवल कर्मचारी)
मध्यस्थ और कर्मी-दल के सदस्यों को ठीक अन्य सदस्यों की भांति स्थल के नियमों के अनुसार कार्य करना होगा, और वे इन नियमों के द्वारा रक्षित हैं।
प्रोफाइल या सदस्यता की समाप्ति
उन विरल मामलों में जब नियमों का बहुत ही गंभीर उल्लंघन हुआ हो, प्रोज.कॉम के कर्मी-दल के सदस्य तुरंत प्रभाव से प्रोफाइल (और सदस्यता) को समाप्त कर सकते हैं। अधिकांश मामलों में प्रोज.कॉम समाप्ति से पहले "पीला कार्ड/लाल कार्ड" दिखाने की फुटबोल/सोकर जैसी नीति अपनाता है।
पीले और लाल कार्ड केवल कर्मी दल के सदस्यों को दिखाई देते हैं। नियमों को उनकी संख्या द्वारा निर्दिष्ट किया जाता और कार्ड के दिनांक को दस्तावेजित किया जाता है। "पीला कार्ड" या "लाल कार्ड" शब्दों का स्पष्ट उल्लेख रहता है; यदि कोई ईमेल भेजे जाएँ, तो ये शब्द उसके विषय में रहते हैं।
जिस उपयोगकर्ता को पीला कार्ड दिखाया गया हो, वह स्थल का उपयोग करता रह सकता है (कभी-कभी कुछ प्रतिबंधों के साथ), पर वह नजर में आ गया है और यदि वह फिर से किसी नियम का उल्लंघन करे, तो उसे स्थल से निकाला जा सकता है। जिस व्यक्ति की प्रोफाइल को समाप्त किया गया हो, उसे दुबारा ProZ.com में शामिल नहीं किया जाएगा।
स्पष्टीकरण
उपर्युक्त में से किसी भी नियम या उसके प्रवर्तन के बारे में स्पष्टीकरण के लिए कृपया सहायता-अनुरोध जमा करें।